Latest Update

*हर्षोल्लास के साथ हुआ खेल महाकुंभ का समापन*

Getting your Trinity Audio player ready...

कल औरंगाबाद न्याय पंचायत के ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में दो दिवसीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का समापन पुरुष्कार एवम प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ,

कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन के नामित अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र चौहान ( प्रधानाचार्य रा0उ0मा0 वि0 जसवावाला) और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष कुलदीप कुमार सैनी युवक मंगलदल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवम संयोजन नामित मुख्य संयोजक डॉ0 नवीन सैनी (प्रधानाचार्य रा0उ0मा0 वि0टांडा टीरा) द्वारा किया गया, खेल महाकुम्भ की व्यवस्था बनाने में सह संयोजक श्री खुसरो (प्र0 रा0प्रा0वि तेलीवाला) मुख्य भूमिका में नजर आए, क्रीड़ा विधाओं के संचालन में वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री संजय अरोड़ा, श्री कल्याण सिंह चौहान की अहम भूमिका रही, खिलाड़ियों के 

पंजीकरण में अमित कुमार व नीरज कुमार ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया, अमरीश चौहान, भूषण चौहान, सुनील कुमार, पवन कुमार,श्रीमती संगीत धीमान एवं युवक मंगलदल शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला की समिति आदि ने खेल महाकुम्भ के आयोजन में सहयोग प्रदान किया। सभी वक्ताओं ने जीवन में खेल के महत्व को बताते हुए स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास बताया साथ ही छात्र व खिलाड़ी की सफलता में अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया, उक्त खेल महाकुंभ में छात्रों एवं खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जिसमे मुख्य आकर्षण का केंद्र हाईस्कूल टांडा टीरा के पूर्व छात्र सागर,हिमांशु व मनजीत बने रहे जिन्होंने 3000 मीटर, 1500 मीटर, व 800 मीटर की दौड़ में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!