Latest Update

आखिरकार मुख्यमंत्री के अल्टीमेटम के बाद जगा उत्तराखंड प्रशासन। लक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

Getting your Trinity Audio player ready...

आखिरकार सुबह के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सस्पेंशन के अल्टीमेटम के पश्चात जागी उत्तराखंड पुलिस आज लक्सर में हुई मुठभेड़ मैं दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार जिनमें से एक आरोपी के पैर में लगी गोली जिसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की लाया गया। घटना आज शाम की है। बताते चलें अभी 2 दिन पहले लक्सर में कुछ बदमाशों द्वारा पुलिस के जवानों पर हमला किया गया था। जिसमें उत्तराखंड पुलिस के जवान बुरी तरह जख्मी हुए थे इसी क्रम में सूबे में दो तीन जगह इसी प्रकार की घटनाएं घटी थी जिनको लेकर जनता में भारी आक्रोश था आक्रोश देखते हुए सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था। तथा सस्पेंशन की बात भी बोली थी। मुख्यमंत्री के अल्टीमेटम के बाद उत्तराखंड पुलिस सकते में आई और इसी क्रम में आज लक्सर क्षेत्र के डॉशनी के समीप सोलानी पुल पर दो बदमाशों को घेर लिया एवं मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश के पैर पर गोली लगी और वह जख्मी हो गया जिसको सिविल हॉस्पिटल रुड़की में लाया गया इस प्रकार लक्सर पुलिस को दो बदमाशों को गिरफ्तार करने की सफलता हासिल हुई।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!