Latest Update

बकरीद आज, ट्रिपल राइडिंग और तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों पर भी पुलिस शिकंजा कसेगी।

Getting your Trinity Audio player ready...

बकरीद को लेकर पुलिस की ओर से शहर और देहात में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ईदगाह और मस्जिदों के बाहर व आसपास पुलिस सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा। वहीं, ट्रिपल राइडिंग और तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों पर भी पुलिस शिकंजा कसेगी।कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। रविवार को ईद को लेकर रुड़की, मंगलौर, झबरेड़ा, भगवानपुर, पिरान कलियर, लक्सर, खानपुर, सुल्तानपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मंगलौर, लक्सर और रुड़की के सीओ और कोतवाली व थाना प्रभारियों की बैठक लेकर ईद पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस और पीएसी के जवानों की ईदगाह और मस्जिदों के बाहर ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थों को गांव-गांव जाकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।साथ ही चेतावनी दी कि कहीं पर कोई घटना घटी तो संबंधित थाना और कोतवाली के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान सीओ रुड़की विवेक कुमार, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान, ऐश्वर्य पाल, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

अवशेषों को दबाने के लिए खुदवाए गड्ढे

 ईद-उल-अजहा के अवसर पर कुर्बानी के बाद अवशेष को दबाने के लिए नगर पंचायत की ओर से विभिन्न स्थानों पर गड्ढे खुदवाए गए हैं।मवेशियों की कुर्बानी किए जाने के बाद अवशेषों को इन गड्ढों में दबाया जाएगा। पुलिस ने अवशेष खुले में न फेंकने की अपील की है। शनिवार को एसओ मनोहर सिंह भंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सखावत अली की देखरेख में सभी वार्डों में जेसीबी से गड्ढे खुदवाए गए। सखावत अली ने मुस्लिम समाज के लोगों से कुर्बानी के बाद अवशेषों को गड्ढे में दबाने की अपील की। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने कहा कि त्योहार का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं होता है। ईद के पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!