Latest Update

कांवड़ियों के लिए दो कांवड़ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी

Getting your Trinity Audio player ready...

कांवड़ियों के लिए दो कांवड़ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी यह खबर हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों के लिए राहत भरी है। एक ट्रेन सहारनपुर और दूसरी टपरी से होकर हरिद्वार जाएगी।कोरोना के कारण पिछले दो सालों से कांवड़ यात्रा नहीं निकल रही है। इस बार कांवड़ यात्रा में भीड़ अधिक होने की उम्मीद है। जिसके चलते रेलवे ने एक्शन प्लान पर अमल शुरू कर दिया है। हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों के लिए रेलवे ट्रेनों को विस्तार देगा।इनको विस्तार देते हुए अगले सप्ताह से हरिद्वार भेजना शुरू होगा। रेलवे विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है।दिल्ली से रात आठ बजे चलने वाली गाड़ी संख्या 04465-66 डीएमयू शामली से आगे थाना भवन, रामपुर मनिहारन, टपरी, रुड़की, ज्वालापुर से हरिद्वार जाएगी। इसी तरह रेल मंडल में गाड़ी संख्या 04403-04 दिल्ली-सहारपुर पैसेंजर ट्रेन को भी विस्तार देते हुए रुड़की, ज्वालापुर और हरिद्वार तक चलाया जाएगा। दिल्ली से ट्रेन शाम को 4:45 बजे चलकर रात 11:40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। यह ट्रेन सहारनपुर में रात 9:15 बजे पहुंचेगी। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से इन ट्रेनों को विस्तार दे दिया जाएगा। जिसकी सहारनपुर और टपरी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के लिए रिजर्व में खाली कोचों के रैक भी रहेंगे, ताकि भीड़ बढ़ने पर ट्रेनें डिमांड पर चलाई जा सकें। सहारनपुर-दिल्ली पैसेजर को हरिद्वार तक चलाया जाएगा। दिल्ली से शामली तक आने वाली पैसेंजर का भी हरिद्वार तक विस्तार किया जा सकता है। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। रेलवे की तरफ से सभी तैयारियां पूरी हैं।

अनिल कुमार त्यागी, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!