Latest Update

उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार 03 जुलाई को भारी बारिश होने के आसार हैं

Getting your Trinity Audio player ready...

उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार 03 जुलाई को भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर जिलों के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है।प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। शनिवार को राज्य में कई जगह झमाझम बारिश हुई।यमकेश्वर में 40, मसूरी में 32.5, कर्णप्रयाग में 21.5, लोहाघाट में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई। डुंडा, ऊखीमठ, जखोली, पुरोला, चमोली, लाखामंडल, डीडीहाट, कनालीछीना आदि जगहों पर भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को भी प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है।पांच और छह जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट है। विभाग ने प्रशासन को भी खराब मौसम के मद्देनजर सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!