Latest Update

पथरी थाना क्षेत्र के गांव डांडी में आम के बाग में संदिग्ध हालत में ठेकेदार का शव मिला है।

Getting your Trinity Audio player ready...

पथरी थाना क्षेत्र के गांव डांडी में आम के बाग में संदिग्ध हालत में ठेकेदार का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक ठेकेदार के बेटे ने हत्या की आशंका जताई है।

एक सप्ताह पूर्व ठेकेदार की गुमशुदगी रिपोर्ट ज्वालापुर थाने में दर्ज कराई गई थी।रविवार सुबह गांव डांडी स्थित पथरी बहादराबाद रोड पर आम के बागीचे में शव पड़ा दिखाई दिया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई जिसकी शिनाख्त नवाब अली (50) पुत्र अल्लाह बंदा निवासी मोहल्ला पांवधोई के रूप में हुई है। ठेकेदार एक सप्ताह से लापता चल रहा था। ठेकेदार के बेटे नइम ने उनकी 28 जून को ज्वालापुर कोतवाली और 29 जून को रुड़की कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। नइम ने बताया कि बीते रविवार को वे रुड़की में आढ़ती के यहां पर आम बेचने गए थे। आम बेचने के बाद वे घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनकी इधर-उधर तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।रविवार सुबह अलीपुर निवासी बाग स्वामी अपने बाग में पहुंचा तो वहां पर उनका शव पड़ा नजर आया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। मृतक ठेकेदार की जेब से 15 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। मृतक के बेटे ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि अभी पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है कि प्रथमदृष्टया दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई हो। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!