Latest Update

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में सेंध, कालीघाट स्थित आवास में दीवार फांद कर घुसा शख्स

कोलकाता, 03 जुलाई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता के कालीघाट स्थित आवास पर सुरक्षा को लेकर भारी चूक सामने आई है। एक व्यक्ति ने शनिवार की रात को सीएम बनर्जी की सुरक्षा में सेंध लगाई है। शख्स दीवार फांद कर परिसर में घुस गया। हालांकि, बाद में पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मचारियों ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सुरक्षा में सेंध लगने की सूचना मिलते ही कमिश्नर विनीत गोयल सहित कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।हर एंगल से कर रही पुलिस जांच सूत्रों ने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह व्यक्ति जेड-श्रेणी के सुरक्षा क्षेत्र में कैसे घुस गया। जांचकर्ता सभी कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, शुरुआती जांचों में पता चला है कि अपराधी या तो चोर है या विकृत मानसिकता वाला है। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज