*स्वतंत्रता सेनानी पंडित विश्वनाथ भारद्वाज के नाम से हो लंढोरा -लक्सर मार्ग का नामकरण* हरिद्वार लंढोरा, पंडित विश्वनाथ भारद्वाज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जी की पुण्यतिथि पर सर्वप्रथम पुष्प अर्पित कर विजय दत्त शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव पर उनके संक्षिप्त जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया उनका का जन्म 15 मार्च 1913 को किसान परिवार में लंढौरा टाउन जनपद हरिद्वार में हुआ जंगे आजादी की लड़ाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आवाहन पर अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन मैं कूद पड़े अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध आजादी का बिगुल बजाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जिस पर पंडित जी को 1 वर्ष 3 माह का कठोर कारावास हुआ वहां उन्हें अनेक यातनाएं सहनी पड़ी!
आजादी के बाद स्वतंत्रता के 25 वर्ष पूर्ण के अवसर पर भारत सरकार द्वारा पंडित जी को ताम्र पत्र से सम्मानित किया गया बीमारी के चलते पंडित जी 3 जुलाई 1999 को गोलोकवासी हो गए पंडित जी की याद में प्रेरणा स्रोत उनके पैतृक गांव लंढौरा टाउन हरिद्वार सहित कई जनपद में पंडित विश्वनाथ भारद्वाज स्वतंत्रता सेनानी परोपकारी मंच द्वारा अनेक धार्मिक एवं परोपकारी कार्य कराए जाते हैं उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पंडित जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नीरज शर्मा एडवोकेट अध्यक्ष विश्वनाथ भारद्वाज स्वतंत्रता सेनानी परोपकारी मंच एवं विपिन शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण चेतना सभा द्वारा उत्तराखंड सरकार से मांग की सवतंत्रता सेनानीयों के सम्मान में आजादी के अमृत महोत्सव पर पंडित विश्वनाथ भारद्वाज स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर लंढोरा लक्सर मार्ग का नामकरण किया जावे तथा उनके पैत्रक गाँव में नगर पंचायत परिसर में उनकी प्रतिमा लगाई जावे जिससे नई पीढ़ी को प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मिलेगा तथा उनमें राष्ट्रभक्ति की नवीन ऊर्जा का संचार होगा! पंडित जी की श्रद्धांजलि सभा में पंडित विपिन शर्मा, नीरज शर्मा एडवोकेट योगेश शर्मा, अनिल,शर्मा राममनोहर , विजय दत्त, मनीष शर्मा , सुशील शर्मा,मुकेश शर्मा, परीक्षित, अखिलेश मोहन, श्रीमती शांति देवी ,राजेश ,निर्मल दास प्रजापति सभी सदस्य मौजूद रहे! (नीरज शर्मा एडवोकेट -अध्यक्ष पंडित विश्वनाथभारद्वाज स्वतंत्रता सेनानी परोपकारी मंच )