Latest Update

जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की द्वारा आज नव संवत्सर 2079 के प्रारंभ होने के शुभ अवसर पर हवन का आयोजन किया गया

जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की द्वारा आज नव संवत्सर 2079 के प्रारंभ होने के शुभ अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तिथि पर्व दर्शिका का विमोचन भी किया गया। जनपदीय ब्राह्मण सभा पिछले अनेक वर्षों से नव संवत्सर के अवसर पर पूजन एवं हवन कर  नवसंवत्सर का स्वागत करते हैं।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा जी ने बताया कि पिछले अनेक वर्षों से यह प्रथा चल पड़ी है कि हम 1 जनवरी को ही नववर्ष मानते हैं जबकि सनातन धर्म का नववर्ष नवसंवत्सर के साथ प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ साथ नगर के निवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी उपस्थित अतिथियों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नव संवत्सर का पूजन एवं हवन के साथ स्वागत किया एवं एक दूसरे को नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी। संस्था के कोषाध्यक्ष रामदेव शर्मा एवं सचिन पंडित ने बताया कि अपना नव वर्ष नव संवत्सर के अनुसार ही बनाना चाहिए और सभी को एक दूसरे को नवसंवत्सर के अनुसार ही शुभकामनाएं देनी चाहिए। संस्था के मंत्री सौरभ कौशिक एवं संयुक्त मंत्री मनीष कौशिक ने सभी का आह्वान किया की सनातन धर्म को मानने वालों को  अपना नया संवत्सर को हर्षोल्लास से बनाना चाहिए। पूर्व महामंत्री ऋषि पाल शर्मा जी ने सम्पूर्ण समाज को नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गयी। इस अवसर पर सौरभ भूषण शर्मा,  जेपी शर्मा, दिनेश कौशिक, कीर्ति कुमार शर्मा, राजेश कपिल, दीपक शुक्ला, अरुण शर्मा, अमित शर्मा, संदीप शर्मा, सुशील शर्मा, यशपाल शर्मा, राजेश शर्मा, ललित कुमार शर्मा, लालाराम शर्मा, उदय कुमार शर्मा, सतीश शर्मा, संजय शर्मा, इंद्रपाल सिंह, जितेंद्र पाल, सुरेंद्र कुमार शर्मा, ईश्वर चंद शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा, पुरुषोत्तम ऋषि, सुभाष चंद शर्मा ,सुरेंद्र दास, अशोक कुमार, सुरेंद्र ओझा, राजीव भारद्वाज, अविनाश शर्मा, जय प्रकाश, राज कुमार शर्मा, रामानंद शर्मा, प्रमोद शर्मा, डॉ अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा, मनोज शर्मा, सचिन पंडित एवं सुमित कुमार भारद्वाज आदि उपस्थित रह

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज