पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को राज्य में पुनः सक्रिय करने के लिए आज मंडलीय महामंत्री श्री नरेश भट्ट जी के नेतृत्व एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए संयुक्त मोर्चे के अन्य प्रतिनिधियों के साथ जिलाध्यक्ष हरिद्वार डॉ0 नवीन सैनी की जनपदीय टीम ने भविष्य में होने वाले आंदोलनों की रणनीति पर हरिद्वार पहुँचकर विचार विमर्श किया गया…
धामी जी के नेतृत्व में पुरानी सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जिस स्तर तक स्वीकार किया था उससे आगे की रणनीति पर गहन मंथन किया गया.. इसी क्रम में कल रुड़की विधायक से भेंट की गई व आज भी दो विधायकों से मिलना था लेकिन बाहर मीटिंग में होने के कारण उनसे भेंट नहीं हो पाई, विधायकों को चुनाव के दौरान पेंशन के मामले में किए गए वादों को याद दिलाना है बैठक में हरिद्वार से संयुक्त मंत्री लाल सिंह, ब्लाक लक्सर संरक्षक कुंज बिहारी जी, चिकित्सा विभाग से प्रांतीय चतुर्थ श्रेणी अध्यक्ष श्री लखेडा जी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकीय शि0 संघ व मोर्चे के संरक्षक हरेंद्र सैनी, जिला उपाध्यक्ष दीपक त्यागी, पौड़ी से विनोद कुमार भारद्वाज ,विनोद कनेरिया,विवेक कुकरेती,विप्लव कुमार हीरा, रुद्रप्रयाग से गीताराम पुरी,शशि प्रसाद पुरोहित,गोपाल प्रसाद भट्ट , दीपक कुमार नेगी ,दिगम्बर सिंह कोटवाल,केसरी प्रसाद तिवारी,टिहरी से वीरेंद्र सिंह पंवार,श्रीमती भारती नौटियाल आदि ने प्रतिभाग किया….. *केवल एक मिशन पुरानी पेंशन (NOPRUF) उत्तराखंड*