Latest Update

मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की तथा स्वच्छता की शपथ ली

रुड़की।नगर निगम द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75-वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित स्वच्छता के अमृत महोत्सव के अनुक्रम में नगर के मालवीय चौक को स्वच्छता का अमृत चौराहे के रूप में सौंदर्य करण कराकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की तथा स्वच्छता की शपथ ली।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की 75-वीं वर्षगांठ पर हम सभी नगरवासियों को नगर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए मिलकर कार्य करना होगा,वहीं उन्होंने कहा कि वर्ष-2022 के स्वच्छ सर्वेक्षण में रुड़की नगर को नंबर वन लाने के लिए हमारे प्रयास लगातार जारी हैं।हम आशा करते हैं कि इस बार रुड़की नगर पूरे प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त करेगा।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता,संजय कुमार,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,सिटी मिशन मैनेजर महेश चौहान,सीओ पूजा रानी,पार्षद नीतू शर्मा,हरीश शर्मा,अमित प्रजापति पार्षद,सुरेश कुमार सफाई नायक,रवि शंकर शर्मा सहित एसएसजी समूह की अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को मास्क एवं सैनिटाइज भी वितरित किये गये।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!