। श्री श्याम सेवा मण्डल लालकुर्ती की ओर से फागुन महोत्सव भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के दौरान बाबा के भक्तों ने फूलों व गुलाल की जमकर होली खेली।
इस दौरान खाटू श्याम को छप्पन भोग का प्रशाद लगाया गया। बाबा के भजनों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जो राम को लाए हैं हम उनको लाए हैं,जैसे भजनों को सुन भक्त मंत्रमुग्ध हो गए और झूमने लगे। मंडल के स्थानीय सेवादारों व कलाकारों द्वारा खाटू श्याम का फूलों से सिंगार किया गया। भजन संध्या के बाद प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने फूलों की होली भी खेली। इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे
नगर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप अन्य अतिथियों के साथ फूलों व गुलाल की होली खेली। साथ ही सभी अतिथियों को पटका एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भजन संध्या में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने बाबा के भजनों पर मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ गुलाल व फूलों की होली खेली।इस अवसर पर ओमप्रकाश महावर, प्रमोद बंसल, सीताराम अग्रवाल, शशीकांत अग्रवाल, रतन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, बलवीर गोयल, सुमित अग्रवाल, शिवकुमार,avinash sharma, संजय बंसल, अमित अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, पवन खंडेलवाल, विरेंद्र नाथ पांडे, विजय महावर, ललित मोहन अग्रवाल,संदीप अग्रवाल, कन्हैया खंडेलवाल utkarsh gupta आदि लोगों का सहयोग रहा।