वार्ड नंबर 2 आदर्श नगर में कई महीनो से टूबवेल का कार्य चल रहा था जो की आज समाप्त हुआ और ट्यूबवेल चालू किया जिससे आदर्श नगर वासियों ने एकत्रित होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की श्याम सुंदर खन्ना जी ने बोला कई सालों से सिर्फ सुनते आ रहे हैं कि वार्ड में नया ट्यूबवेल लगेगा मगर आज तक कोई नहीं कर पाया पार्षद सचिन कश्यप ने यह कर दिखाया जो की बहुत ही सराहनीय है धर्मवीर शर्मा जी ने बताया कि हमारे वार्ड आदर्श नगर में पानी की समस्या विकट होती जा रही थी
जिसका समाधान पार्षद के द्वारा कर दिया गया है।अजय त्यागी जी ने कहा कि पानी ही जीवन है और अब कॉलोनी वाशियों को पानी की दिक्कत से जूझना नहीं पड़ेगा पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने बताया कई सालों से टूबवेेल लगाने के लिए प्रयास किया जा रहा था जो आज सफल हुआ और वार्ड में आज पानी चालू कर दिया गया है जिससे निश्चित ही क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा और भविष्य में पानी की समस्या आदर्श नगर में नहीं रहेगी मौके पर स के यादव, धर्मवीर शर्मा, पार्षद रमेश जोशी, आदित्य कौशिक, भगवान् पाल राणा, बिजेंदर सिंह, वीरेंद्र तोमर, रामकृष्ण ,अजय त्यागी, धर्मवीर शर्मा, अमित शर्मा, निखिल वर्मा ,श्यामसुंदर खन्ना,एसकेठाकुर, सीमा वेश, चारु, सोनी रोड, भूल सिंह सैनी ,धर्मपाल कश्यप, रोशन कश्यप, विपिन सैनी, सोनी ठाकुर, रामपाल कश्यप, चमन सैनी, मोंटू सैनी, आशीष, कमल, अमित शर्मा, नितिन ठकराल,अंकित शर्मा, निशु सैनी, सुलभ शर्मा, सुमित कुमार, सुदेश कपूर,सुशील गिरि आदि कॉलोनी वाशी मौजूद रहे