Getting your Trinity Audio player ready...
|
महानगर कांग्रेस कमेटी के लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेने उनके आवास पर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पहुंचने पर वहां मौजूद सैनी
समाज के जिम्मेदार लोगों ने करतल ध्वनि के साथ उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सैनी समाज के जिम्मेदार लोगों से चर्चा करते हुए हरीश रावत ने लोकसभा चुनाव हरिद्वार के लिए कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के लिए वोट की अपील की । जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मौजूद लोगों ने हरीश रावत को आश्वस्त करते हुए कहा कि सैनी समाज कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेगा । इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस गरीब, दलित एवं पिछड़ो के हितों के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी है। सैनी समाज खेती किसानी करने वाला समाज है इसलिए अपने समाज के हितों को देखते हुए कांग्रेस के पक्ष में खड़ा होना आज समाज की आवश्यकता है। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एक युवा एवं होनहार उम्मीदवार हैं। राम सिंह सैनी ने उन्हें विजई होने का आशीर्वाद दिया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी ने भी सैनी समाज की ओर से वीरेंद्र रावत को जिताने की बात कहते हुए अपने समाज से अपील की कि वह कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार सैनी ने भी समाज के समक्ष कहा कि वह तन मन से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्य करें। इस अवसर पर पूर्व डायरेक्टर गन्ना समिति डॉक्टर जयचंद सैनी ने भी सैनी समाज के समर्थन का वायदा किया। पूर्व अध्यक्ष महावीर सिंह सैनी ने भी सैनी समाज को अपील करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की बात कही। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने सैनी समाज के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का समर्थन करने पर सैनी समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वीरेंद्र रावत में युवा जोश है जो सर्व समाज हित में कार्य करते आए हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर श्याम सिंह नाग्यान, पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी, जिला पंचायत सदस्य मूल्किराज सैनी, प्रधान महेंद्र सिंह सैनी, आदेश सैनी, कुंवर पाल सैनी, डॉ महेंद्र सैनी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सुरेंद्र सैनी, पंकज सैनी, मनोज सैनी, पंडित सीताराम, अनिल पुंडीर एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, गोपाल नारसन, आशीष चौधरी, अजय चौधरी, मुस्तकीम, विकास त्यागी मोनू आदि सैनी समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।