Getting your Trinity Audio player ready...
|
*भाजपा जिला कार्यालय रुड़की पर चुनाव के निमित्त बैठक का आयोजन, पदाधिकारीयो को दिए गए मूल मंत्र।
भाजपा जिला कार्यालय रुड़की पर लोकसभा चुनाव के निमित आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया , इस अवसर पर लोकसभा विसतारक राजेंद्र व्यास ने कहा कि सभी मंडल अध्यक्षों को अपने-आप ने पदाधिकारीयो को साथ में लेकर अपने मंडलों में जाना चाहिए और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों द्वारा प्रदेश निरंतर विकास कर रहा है जिसका लाभ आने वाले चुनाव में अवश्य मिलेगा,इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने सभी पदाधिकारी को जीत के लिए मूल मंत्र देते हुए कहा कि कहा कि सभी मंडलों के अध्यक्ष विधानसभा के संयोजक और विधानसभा प्रभारीयो को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में बताना होगा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि आज सर्व समाज के लोग भाजपा का समर्थन कर रहे हैं उन्हें पता है विकास का दूसरा नाम भाजपा है और सभी के समग्र विकास की गारंटी भाजपा की है कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरविंद गौतम ने किया कार्यक्रम में भाग लेने वालों में विधानसभा संयोजक डॉ मधु सिंह, राजेश सैनी,महेंद्र काला,जिला महामंत्री प्रवीण संधू, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह ,प्रदीप पाल ,चतरसेन, सावित्री मंगला, जिला मंत्री सतीश सैनी, गीता कार्की, प्रमोद चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल ,जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, कार्यालय प्रभारी बी एल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर, संजय त्यागी, पंकज पाल, मनोज कुमार, रवि राणा, संजय कश्यप आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे