नवोदय सहयोग ट्रस्ट(reg) द्वारा निशुल्क
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन दिनांक 6 मार्च , काली मंदिर ,नई बस्ती, रुड़की मैं हुआ ।। जिसमें चिकित्सक श्री इंद्रेश पुष्करणा जी द्वारा बीपी, शुगर, बुखार, सर्वाइकल, कमर की दर्द, दांत का दर्द, चेहरे में सूजन आना, कॉन्स्टिपेशन, अस्थमा, कफ एंड कोल्ड, नसों की दिक्कत, हाथ पैरों में कंपन आदि बीमारियों के उपचार का परामर्श दिया गया एवं शिविर में लगभग 120 मरीजों की जांच करी गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई गई ।। शिविर में संस्था की संस्थापक मान्या अरोड़ा जी द्वारा बताया गया कि नवोदय सहयोग ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर ऐसे शिविर का आयोजन किया जाएगा ।। शिविर में संस्था के संस्थापक मान्या अरोड़ा, राहुल अरोड़ा, अमित अरोड़ा, वीना अरोड़ा, समीर गांधी, अनूप कुमार, रश्मि धीमान, पूनम अरोड़ा, मनीष शर्मा, अनूप सैनी आदि उपस्थित रहे ।।