Getting your Trinity Audio player ready...
|
आज *प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संगठनात्मक जिला रुड़की* के जिला इकाई के पदाधिकारियों ने *भगवानपुर, इमली खेड़ा एवं कलियर* के व्यापारियों के लिए वहां पर व्यापार मंडल की इकाइयों का गठन कर *नगर अध्यक्ष, नगर महामंत्री व नगर कोषाध्यक्ष* निर्विरोध चुनकर गठित की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने बताया कि व्यापार मंडल ने अपनी नगर इकाइयों का विस्तार करते हुए भगवानपुर, इमलीखेड़ा एवं कलियर के बाजारों के व्यापारियों की समस्याओं के लिए वहां की व्यापार मंडल की इकाइयों का गठन किया जिसमें वहां के व्यापारियों ने हमारे व्यापार मंडल की सदस्यता रसीद कटवा कर सदस्यता ग्रहण की एवं अपने बीच में से नगर अध्यक्ष ,नगर महामंत्री व नगर कोषाध्यक्ष चुने उपरोक्त सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को मैं शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वह व्यापारियों के हित में हमेशा कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी मोहित अग्रवाल जी ने बताया कि तीनों कस्बों के व्यापारियों के व्यापार मंडल की इकाइयों के गठन के लिए वहां के व्यापारियों को व्यापार मंडल की सदस्यता दिलाई गई उसके बाद उन्हीं व्यापारियों में से चुनाव कराकर वहां की नगर इकाई के नगर अध्यक्ष, नगर महामंत्री व नगर कोषाध्यक्ष पद पर जो नाम निर्विरोध चुन कर आए उन्हें निर्वाचित घोषित कर वहां पर इकाई का गठन किया गया।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल जी ने कहा कि अब समय आ गया है जब व्यापारियों को संगठित होना पड़ेगा और संगठित होकर अपने हितों की रक्षा करनी होगी। इसी क्रम में आज जिला इकाई ने इन तीनों कस्बों में व्यापार मंडल की इकाइयों का गठन किया है हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह सब इकाइयां व्यापारी हित में कार्य करेंगी ।
*भगवानपुर* व्यापार मंडल में नगर *अध्यक्ष वैभव अग्रवाल* जी , *महामंत्री* पद पर *सुमित शर्मा* जी एवं *कोषाध्यक्ष* पद पर श्री *भूपेंद्र सिंघल* जी , *कलियर* व्यापार मंडल में नगर *अध्यक्ष मेहताब त्यागी*, नगर *महामंत्री शाहरून त्यागी* एवं *कोषाध्यक्ष* पद पर *हसीन अब्बासी* , *इमली खेड़ा* व्यापार मंडल में नगर *अध्यक्ष अजय गोयल*, नगर *महामंत्री वीरेंद्र कुमार आर्य* एवं *कोषाध्यक्ष* पद पर *शिवकुमार गोयल* निर्विरोध चुने गए।
इस अवसर पर निम्न व्यापारी आशीष धिमान सभासद ,विराट गोयल ,रविंदर सिंह, रितिक अग्रवाल ,आमिर खान ,ऑफिस, भगवती प्रसाद ,नौशाद अहमद हर्षित गुप्ता, मोहम्मद हसीन, आशु, आजाद मलिक ,खालिद ,जीशान, आकाश कुमार, सचिन कुमार, मनोज सैनी, अनिल कुमार, उदित गोयल, मेघ सिंह, अर्जुन पाल, अभिषेक गुप्ता , राजन सैनी मोहित सैनी, योगेश सैनी, अंकित चौधरी, शंकर कंसल, सोहेब, अजहर, जावेद ,नौशाद ,खालिद इस्तकार,नफीस ,सुल्तान ,हसीन ,आजाद, शिवम , शिवांश अग्रवाल, अमन गर्ग, हर्षित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।