राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की यात्रा मंगलवार शाम को हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार पहुंचते ही कर्मचारियों ने शंकराचार्य चौक पर संयुक्त मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ0 नवीन सैनी एवम जिला महामंत्री संदीप शर्मा की अगुवाई में पेंशन न्याय यात्रा का जोरदार स्वागत किया, इसके बाद यात्रा का काफिला सीधे हरिराम आर्य इंटर कालेज पहुचा जहाँ पर जिला विधिक सलाहकार एवम मीडिया प्रभारी श्री विजय सक्सेना ने मोर्चे की पूरी टीम के साथ न्याय यात्रा का भव्य स्वागत किया।
हरिद्वार : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक न्याय यात्रा निकाली जा रही है, पेंशन न्याय यात्रा चौथे दिन हरियाणा, सहारनपुर, देहरादून होते हुए शाम को हरिद्वार पहुंची,हरिद्वार पहुंचते ही कर्मचारियों ने शंकराचार्य चौक पर संयुक्त मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ0 नवीन सैनी एवम जिला महामंत्री संदीप शर्मा की अगुवाई में पेंशन न्याय यात्रा का जोरदार स्वागत किया, इसके बाद यात्रा का काफिला सीधे हरिराम आर्य इंटर कालेज पहुचा जहाँ पर जिला विधिक सलाहकार एवम मीडिया प्रभारी श्री विजय सक्सेना ने मोर्चे की पूरी टीम के साथ न्याय यात्रा का भव्य स्वागत किया इसके बाद न्याय यात्रा टीम के स्वागत में एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी रावत जी ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से ये न्याय यात्रा पेंशन बहाली की दिशा में अवश्य ही मील का पत्थर साबित होगी साथ ही कहा कि इस न्याय यात्रा को जगह-जगह भरपूर समर्थन एवं स्नेह मिल रहा है जो संगठन व पुरानी पेंशन के प्रति कर्मचारियों के समर्पण व चिंता को जगजाहिर करता है, न्याय यात्रा के सदस्य एवम NOPRUF उत्तरप्रदेश के महासचिव भारतेंदु यादव जी ने कहा कि जब तक भारत सरकार कार्मिकों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन लागू नहीं करती तब तक देश के सभी कार्मिक सड़क से सदन तक अपनी इस सामाजिक न्याय की मांग के लिए लड़ते रहेंगे।
NOPRUF तेलंगाना के प्रांतीय अध्यक्ष संपत कुमार जी ने कहा कि केंद्र सरकार को झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की राज्य सरकारों से सीख लेकर कर्मचारियों के हित में तुरंत पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए।
Nopruf के जिला मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता विजय सक्सेना ने जी0पी0एफ0 योजना को कर्मचारी हित मे बताते हुए कहा कि किसान आंदोलन जैसा बड़ा आंदोलन होगा यदि केंद्र एवम राज्य सरकारें समय रहते पुरानी पेंशन बहाल नही करते, NOPRUF हरिद्वार के जिला अध्यक्ष डॉ0 नवीन सैनी ने बैठक का संचालन करते हुए पुरानी पेंशन के महत्व पर प्रकाश डाला एवम पेंशन न्याय यात्रा के सिपाहियों को पेंशन का सच्चा हितैषी बताते हुए उनकी पवित्र यात्रा के लक्ष्य पूर्ति की माँ गंगा से प्रार्थना की साथ ही समस्त कार्मिकों से अपील कर कहा कि सभी को साथ मिलकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करने हेतु आगे आना ही होगा ,अन्यथा बुढ़ापे में परिवार संग केवल घर पर मायूस होना होगा,
जिला मंत्री संदीप शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार को यथा शीघ्र कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए।हरिद्वार राजकीय शिक्षक संघ के संगठन मंत्री श्री प्रशांत बडोला ने कहा कि उत्तराखंड में अब लगातार पुरानी पेंशन बहाली हेतु धरातलीय कार्यक्रम होंगे साथ ही इस पवित्र यज्ञ में सबसे जुड़ने की अपील की,
इस अवसर पर मोर्चे के उपाध्यक्ष दीपक त्यागी,डॉ0 संतोष चमोला, नीरज शर्मा सतीश सैनी, विद्यालय के प्रधानाचार्य ए0के0 शर्मा,अजय सैनी, उप प्रधानाचार्य आदि सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे इसके बाद समस्त कार्मिकों द्वारा न्याय यात्रा की सफलता की शुभकामनाए की गई।