आज श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर महान पूजा का आयोजन किया गया।सभा के प्रधान चंद्र प्रकाश अग्रवाल जी ने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार प्रसार एवं सुरक्षा हमारी सभा का मुख्य उद्देश्य है।सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा कि श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा सभी परंपराएं हमेशा से निभाती आ रही है यह पूजन जो महाशिवरात्रि पर होता है उसी विधि विधान से होता आ रहा है जिस विधि विधान से कई सालों पहले से होता आ रहा है हमारी सभा हमेशा सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रयासरत रहती है।
सभा की कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप जी ने कहा कि आज के पूजन में भगवान शंकर जी की पिंडी पर छात्र एवं मुकुट चढ़ाकर भव्य पूजन किया गया।इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल जी, विष्णु अग्रवाल जी ,सोहनलाल मित्तल जी सभा के मंत्री गोपाल गुप्ता जी, नवीन अग्रवाल जी सभा के पुस्तकालय अध्यक्ष अर्पण शेखर गुप्ता सभा के सदस्य गगन साहनी , रवि प्रकाश जी श्रीमती सावित्री मंगला जी आदि भक्तगण उपस्थित रहे।