Latest Update

01 March 2022: वृष, मिथुन और धनु समेत तीन राशि वालों के लिए महीने का पहला दिन रहेगा अच्छा, पढ़ें दैनिक राशिफल आचार्य कैलाश चंद सेमवाल जी के साथ

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे, जिसके कारण आप अपने काफी कामों को भी पूरा करने में सफल रहेंगे और अपने शरीर से आलस्य को दूर भगा देंगे, जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उन्हें आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकते हैं। पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाए रखने के लिए आपका यदि कोई वाद-विवाद हो, तो उसमें दोनों पक्षों की बात सुनी होगी, तभी किसी निर्णय पर पहुंचना होगा, यदि ऐसा नहीं किया, तो आपकोखरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। सामाजिक स्तर पर भी आज आप अपनी एक अच्छी छवि बना सकते हैं, जिसका बाद में आपको लाभ अवश्य मिलेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने किसी भी सहयोगी पर भरोसा करने से बचना होगा।

 

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों को आज अपने जीवनसाथी से कोई सरप्राइज मिल सकता है, जो उनके लिए बहुत पसंदीदा होगा और जिसके लिए वह लंबे समय से प्रयासरत थे, उन्हे वह मिल सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी को धन उधार देने से पहले सावधान होना होगा। उसकी पूरी जांच पड़ताल करनी होगी, तभी देना होगा, नहीं तो उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आज आपनी मीठी वाणी से आप लोगों को आकर्षित करने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा।

 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज प्रेम जीवनजी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे और अपने मन की कुछ समस्याओं को एक दूसरे से साझा करेंगे। सायंकाल के समय आपके घर कोई परिजन मेल मिलाप करने आ सकता है, जिनके साथ आप छोटे-मोटी पार्टी भी कर सकते हैं। आज आपको अपनी माताजी से कोई उपहार मिल सकता है। नौकरी से जुड़े जातकों को आज पदोन्नति अथवा वेतनवृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन उनके कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न होंगे, जो उनकी सफलता को देखकर ना खुश रहेंगे और उन्हें परेशान करने की भी पूरी कोशिश करेंगे।

 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि उनको शिक्षा में मनचाही सफलता मिलने की पूरी संभावना है। आज आप अपनी बहन के विवाह में आ रही समस्या के लिए अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं, जिसके कारण आपकी उस समस्या का समाधान भी आसानी से होगा, लेकिन आज आपको अपनी संतान के बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर भी अग्रसर हो सकते हैं, इसलिए आज आपको सावधान रहना होगा। राजनीति से जुड़े जातकों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, क्योंकि उनको आज कोई ऐसा बेहतर अवसर मिल सकता है, जिससे उनका करियर और चमकेगा।

 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन अविवाहित जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उनको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज यदि परिवार में कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें अपने क्रोध पर काबू रखना होगा या परिवार के सदस्यों से बातचीत करके किसी मुद्दे पर पहुंचना होगा, नहीं तो आपके पारिवारिक रिश्तों में दरार पड़ सकती है। आज आप अपने घर परिवार की जरूरतों की किसी खास वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। आज आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महतवपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जो आपके व्यवसाय के लिए लाभदायक रहेगी। आज आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उस में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए सावधान रहें।

 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आप अपनी मीठी बातों से लोगों की समस्याओं को सुलझाने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आपके कुछ मित्र भी आपसे अपनी समस्याओं को साझा कर सकते हैं और आप उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उन्हें अच्छी सलाह देंगे, जो लोग घर से दूर हैं, वह आज अपने परिवार के सदस्यों से मेल मिलाप करने आ सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान भी बना सकते हैं। यदि आपको अपने स्वास्थ्य में गिरावट लग रही है, तो आज आपको किसी भी यात्रा पर जाने को टालना बेहतर रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप किसी सामाजिक सम्मेलन में सम्मिलित हो सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आप अपने खर्चों पर लगाम लगाने में कामयाब रहेंगे, जिसके लिए आप एक बचत प्लान करके चलेंगे और यह आपका एक सही निर्णय होगा, इसके बजट के कारण आपके परिवार के सदस्यों को कोई परेशानी हो सकती है, लेकिन इससे आप अपने काफी धन को संचय करने में सफल रहेंगे। आज ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत करते समय आपको अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है, नहीं तो वह आपका कोई मनमुटाव करा सकती है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अपने किसी साथी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपने कुछ गिले-शिकवे दूर करके अपने किसी पुराने मित्र को गले लगाएंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताओं भरा रहेगा, क्योंकि आज आप संतान के करियर को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे, जिसके लिए आप अपने पिताजी से भी सलाह मशवरा कर सकते हैं। आज आपके व्यवहार में भी कुछ चिड़चिड़ापन देखने को मिलेगा, जिसके कारण आपके परिवार के सदस्य भी आपके व्यवहार के कारण परेशान रहेंगे, जो लोग किसी नए व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, उनके लिए आज दिन उतम रहेगा, लेकिन आज आपको अपने भाइयों से किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज आपको थोड़ा संभलकर चलना होगा, क्योंकि आज आपके कार्यक्षेत्र में आपके कुछ शत्रु आपको क्रोध दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे और वह उसका फायदा उठाएंगे, लेकिन आपको क्रोध करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करवा सकते हैं। आध्यात्मिक क्षेत्रों में जो लोग अग्रसर हैं, आज आपको मनचाही सफलता प्राप्त हो सकती हैं। आज आपको अपने दोस्तों से भी कोई सरप्राइस मिल सकता है। आज आप अपने किसी विदेश में रह रहे परिजन से फोन पर बातचीत करके किसी खुशखबरी को पाकर प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपनी संतान के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने के कारण परिवार के सदस्यों के लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आज आपको अपने दोस्तों से भी कोई सरप्राइस मिल सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आप अपने भाई बहनों के साथ अपने पुराने गिले-शिकवे दूर करके किसी पिकनिक पर जाने की तैयारी कर सकते हैं, लेकिन उसमें आपको ध्यान देना होगा कि आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आपको थोड़ी परेशानी होगी, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आज आपको आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे व परिवार के सदस्यों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। आज आप कुछ समय अपने लिए भी समय निकालेंगे और अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी आज आप कर सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज आपको अपने करियर से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है और यदि आप संतान को भी कहीं दूर से किसी नौकरी को करने के लिए भेजना चाहते हैं, तो आपका वह सपना भी आज पूरा होगा, लेकिन आज आपको अपने आलस्य को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है, नहीं तो वह आपके व्यापार की गति को काम करेगा और आप अपने कुछ कामों को भी आगे के लिए चला सकते हैं। आज आपको कोई नई उपलब्धि भी प्राप्त हो सकती है, जिसके कारण परिवार के लोगों को आप पर गर्व होगा। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य में आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज आपकी माताजी की कोई मन की इच्छा पूरी होने के कारण उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज वैवाहिक जीवन में कुछ अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिनके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने मन में किसी भी गलत विचारों को आने नहीं देंगे, जिसके कारण आपके एक के बाद एक सभी कार्य बनते चले जाएंगे। आज आपका कोई अधूरा कार्य पूरा होगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे और परिवार में छोटे बच्चों के साथ भी आज आप कुछ समय व्यतीत करेंगे व उनके लिए कुछ गिफ्ट भी लेकर आ सकते हैं। आज यदि आपको कोई निर्णय लेना हो, तो आपको उसे भावुकता में लेने से बचना होगा, नहीं तो आपका वह निर्णय गलत हो सकता है, इसलिए आज आपको सभी बातों को ध्यान में रखकर ही किसी निर्णय को लेना होगा।

 

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!