Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की में मकतुलपुरी स्थित Pathkind Lab के कलेक्शन सेन्टर का शुभारंभ किया गया, इस कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन मात् मंडल सेवा भारती की जिला महामंत्री एवं उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महानगर महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा के द्वारा फीता काटकर किया गया, इस अवसर पर श्रीमती पूजा नंदा ने कहा की करोना काल के बाद सभी नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति जागृत हो गए हैं
समझदार लोग समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहते हैं, श्रीमती पूजा नंदा ने लैब की संचालिका श्रीमती आकांक्षा सिंह से निवेदन किया कि वह अपने यहां आने वाले कुछ गरीब लोगों का निशुल्क जांच भी करें इस पर लैब की संचालिका श्रीमती आकांक्षा सिंह ने बताया कि उनकी लैब पर सभी प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण किए जा सकेंगे एवं समय-समय पर निशुल्क कैंप भी लगाए जाएंगे इस अवसर पर भाजपा मंडल मंत्री पंकज नंदा ने श्रीमती आकांक्षा जी के परिवार को बधाई देते हुए कहा की ऐसा करने से उन्होंने अन्य महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरणा दी है, भारतीय जनता पार्टी भी समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित करती है इस अवसर पर श्री अमरिंदर सिंह ने श्रीमती पूजा नंदा एवं पंकज नंदा का लैब का उद्घाटन करने के लिए आभार व्यक्त किया