Latest Update

मतदान पेटियों को लेकर कर्मचारी अपने-अपने केंद्रों के लिए रुड़की से रवाना हो गए।

मतदान पेटियों को लेकर कर्मचारी अपने-अपने केंद्रों के लिए रुड़की से रवाना हो गए। इस दौरान पुलिस फोर्स उनके साथ मौजूद रहा।रुड़की के डीएवी इंटर कॉलेज से रविवार को मतदान पेटियां लेकर कर्मचारी अपने अपने केंद्रों पर रवाना हो गए।इस दौरान दिनभर सुबह से ही डीएवी इंटर कॉलेज के पास भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बीएसएम तिराहे से लेकर आजाद नगर चौक और डीएवी स्कूल के आसपास वाहन खड़े रहे। इस दौरान लोगों को भी वहां से निकलने में कुछ दिक्कतें हुई। हालांकि पुलिस वहां मौजूद रही। ताकि व्यवस्था बनी रहे। मैदान में कर्मचारियों को मतदान केंद्रों तक छोड़ने के लिए वाहन खड़े रहे। सभी को आईडी कार्ड व अन्य जानकारी और ड्यूटी से संबंधित नियम बताकर उनको मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। कर्मचारियों को बताया गया है कि वह किसी भी तरह की लापरवाही चुनाव ड्यूटी के समय न बरते। कोई दिक्कत होने पर अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी दें।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज