Getting your Trinity Audio player ready...
|
आज दिनांक 10 – 9 -2022 को श्री राम दल उत्तराखंड व विश्व दलित परिषद( एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन) संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए वार्ड 25 नगला कुब्डा आरक्षित सीट पर विमला उर्फ आयशा प्रवीन धर्म बदल कर आरक्षित सीट का लाभ लेना चाह रहे हैं
संविधान अनुच्छेद 341 का उल्लंघन करके फर्जी तरीके से आरक्षित सीटों का लाभ ले रहे हैं जिस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रेस वार्ता में हट योगी जी महाराज संरक्षक श्री राम दल उत्तराखंड भूपेंद्र सिंह पाल अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व दलित परिषद( एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन)नाथीराम सैनी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व दलित परिषद लोकेश कश्यप जी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम दल उत्तराखंड अनूप पाल जी जिला अध्यक्ष श्री राम दल हरिद्वार संदीप चुनरिया जिला महामंत्री विश्व ललित परिषद हरिद्वार
स्वस्तंत्र सैनी
प्रदेश अध्यक्ष
श्री राम दल उत्तराखंड
राष्ट्रीय सचिव विश्व दलित परिषद( एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन)