Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की।श्री कृष्ण ज्योतिष परामर्श केंद्र एवं भागवत ज्ञान यज्ञ उद्गम ट्रस्ट द्वारा विनायक कुंज में आचार्य लोकेश महाराज जी के सानिध्य में चौदह अगस्त से लेकर इक्कीस अगस्त तक मां शतचंडी यज्ञ एवं शिव पुराण अनुष्ठान किया गया,अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।पूजन में ग्यारह वैदिक ब्राह्मणों ने निरंतर पूजा अर्चना की।मेयर गौरव गोयल ने भी यज्ञ के अंतिम दिन पूजा-अर्चना में शामिल होकर मां शतचंडी का आशीर्वाद प्राप्त किया।आचार्य लोकेश शास्त्री महाराज जी द्वारा उन्हें पटका आदि भेंट कर सम्मानित किया गया,इसके अलावा मेयर गौरव गोयल ने सभी ग्यारह वैदिक पंडितों को पटका आदि देकर उनका सम्मान किया।मुख्य यजमान के रूप में निशांत त्यागी एवं उनका समस्त परिवार शामिल रहा।अनुष्ठान में चौधरी सुभाष नंबरदार,पंडित जगदीश पैन्यूली,अमित त्यागी,अजय चौहान,सुबोध नेगी,वरुण त्यागी,रंजन त्यागी,पुष्पा बूढ़ाकोटि,मंजू रावत एवं समस्त भक्तगण मौजूद रहे।