यूकेएसएसएससी में भर्ती घपले को लेकर विपक्षी दल भाजपा सरकार को घेरने में जुट गए हैं। रुड़की में सोमवार को आम आदमी पार्टी ने भर्ती घपले को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा यूके एसएससी घोटाले के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा भर्ती घोटाले में जांच कर रही एसटीएफ भाजपा सरकार के दबाव में है जिसके कारण बड़े नाम अब तक उजागर नहीं हो पाए हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर आप के नेताओं को बदनाम करने का काम कर रही हैं।