Getting your Trinity Audio player ready...
|
टीम जीवन फाउंडेशन की रुड़की इकाई द्वारा राम नगर बारात घर में एक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना महामारी से बचाव के लिए बूस्टर डोज निशुल्क लगाई गई ! शिविर का उद्घाटन प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा उत्तराखंड श्री अजेय जी द्वारा किया गया! शिविर में लगभग 100 लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई गई!
भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय जी ने स्वास्थ्य कर्मियों से शिविर की पूरी जानकारी ली एवं टीम जीवन के प्रयास की सराहना की उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के जिस मिशन को लेकर टीम जीवन फाउंडेशन की रुड़की इकाई कार्य कर रही है वह बहुत ही प्रशंसनीय है आज के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष पश्चिमी श्री प्रवीण सिंधु जी , अमन त्यागी जी, अजित जी, कविश मित्तल, सुमित अग्रवाल, कुशाग्र गर्ग ,अनूप बंसल,हिमांशु शर्मा, दीपक प्रजापति, योगेश सिंघल, विभोर सेठी, ध्रुव गुप्ता एवं राजकीय चिकित्सालय रुड़की की और से निर्मला जी ,उर्मिला जी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे !