Latest Update

मालवीय चौक से गणेश चौक के मध्य स्थित शिव मंदिर के बाहर पीपल के नीचे से भैरव बाबा की प्रतिमा कल रात चोरी कर ली गयी। मंदिर के प्रबंधक श्री त्यागी जी के अनुसार रात्रि 12 बजे तक उनके साथ अन्य परिजन आदि सेवा के पश्चात घर जा कर सोए। प्रातः 4 बजे जब मंदिर खोला गया तो पाया गया की वहां पर मंदिर के बाहर पीपल के वृक्ष के नीचे से बाबा भैरव की प्रतिमा किसी ने चुरा ली है।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज