स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल,लक्सर में नन्हे-मुन्ने बच्चो ने जन्माष्टमी का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राएं अपने घरों से ही कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सज कर विद्यालय पहुंचे थे । इस अवसर पर विद्यालय में फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के नन्हे बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कृष्ण रूप मे देवांश प्रथम, एवम द्वित्य स्थान पर अरनव रहे। राधा रूप में प्रथम स्थान पर इशू एवम द्वितीय स्थान पर आराध्या रही।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर हर्षित ने कहा कि भारतीय त्योहार हमारी सामाजिक धरोहर हैं और इन्हें बढ़ चढ़कर मनाया जाना चाहिए जन्माष्टमी के उत्सव में विद्यालय। के अध्यापकों में हितेश त्यागी निधि सैनी ,नीति आंचल ,आकांक्षा, गगन ,अंकुश भास्कर ,रितु, रचना शबनम,एवं विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रभारी अपूर्वा सैनी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता,विद्यालय की डायरेक्टर यशोदा सैनी ने की।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि विद्यालय की डायरेक्टर सुषमा सैनी थी।