Latest Update

स्वतंत्रता दिवस पर मेयर गौरव गोयल तथा उप जिलाधिकारी/नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल इमरान देशभक्त को सम्मानित करते हुए

रुड़की।स्वतंत्रता दिवस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर के पत्रकार एवं समाजसेवी इमरान देशभक्त को सम्मानित किया गया।नगर निगम द्वारा बीटी गंज में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर रुड़की निवासी इमरान देशभक्त को उनके समाज सेवा एवं पत्रकारिता क्षेत्र में दिए गए विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मेयर गौरव गोयल तथा उप जिलाधिकारी/नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने उन्हें शॉल,पटका तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इमरान देशभक्त कई दशकों से समाज सेवा के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं,इससे पूर्व भी उन्हें बीटी गंज में आयोजित सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष पं.दिनेश कौशिक द्वारा 2005 में सम्मानित किया जा चुका है।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज