रुड़की शहर में हुआ जादूगर सम्राट शिवम के मैजिक शो का उद्घाटन श्रीमती मनीषा बत्रा, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, रुड़की महापौर गौरव गोयल, ज्योतिषी पंडित रमेश सेमवाल, आदि गणमान्य लोगों ने किया।
रुड़की शहर के वैशाली मंडप में आज से शुरू हुए जादूगर शो मैं उमड़ी लोगों की भीड़ पहला शो रहा सुपर डुपर हिट, पहले दिन के शो में दर्शकों में से लड़की को बुलाकर 10 फीट हवा में उड़ाया गया, वही वाटर ऑफ इंडिया का संदेश देते हुए पानी से भी एक मैजिक दिखाया गया, जिस लोटे में पानी रखा हुआ था पूरे शो के दौरान उसका पानी खत्म ही नहीं हुआ,
हालांकि बीच-बीच में उस लौटे का पानी जादूगर सम्राट शिवम के द्वारा खाली भी किया गया लेकिन देखने वाली बात यह थी कि पूरे शो के दौरान उस लोटे का पानी खत्म ही नहीं हुआ यह भी एक जादूगरी का हिस्सा था, वही पेंटिंग में से कबूतर को जादू से बाहर निकाला गया ,दिल्ली का मीना बाजार भी शो के दौरान दिखाया गया, शो के दौरान बहुत सारे ऐसे करतब दिखाए गए जिससे दर्शकों का मनोरंजन हुआ साथ ही, बोने जोकर ने भी लोगों का हंसा हंसा कर खूब मनोरंजन किया, शो के दौरान जादूगर सम्राट शिवम ने अपने जादू में कन्या भूण हत्या बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ युवाओं में बढ़ती नशाखोरी के विरुद्ध एक संदेश भी देने की कोशिश की है,
शो देख कर बाहर आए हुए लोगों से भी समर्थ भारत न्यूज़ ने बात की है जिसमें लोगों का अच्छा खासा रिस्पांस मिला है लोगों का कहना है 2 साल बाद इस तरह का मौका मिला है और जादूगर सम्राट शिवम अपने आप में एक बहुत बड़े जादूगर है जिनका शो हम लोगों ने पहले भी रुड़की में देखा है, लोगों का कहना था कि इस तरह के शो शहर में होते रहने चाहिए जिससे मनोरंजन के साथ-साथ जादू की कला को भी बढ़ावा मिलता है l