Latest Update

*राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) ने आज एक पौधा पेंशन OPS के नाम अभियान चलाया*

Getting your Trinity Audio player ready...

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर सम्पूर्ण प्रदेश में  ‘एक पौधा ops के नाम कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में हरिद्वार के NPS एवम OPS आच्छादित कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। 

 इस अवसर पर मोर्चे के हरिद्वार जिला अध्यक्ष डॉ. नवीन सैनी द्वारा केंद्र व राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की, उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष आवश्यक है उसी प्रकार कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन अति आवश्यक है।जिला मंत्री संदीप शर्मा ने इस कार्यक्रम के दोहरे लाभ गिनवाए जैसे वृक्ष से छाया, फल और लकड़ी मिलती है ऐसे ही पेंशन भी लाभकारी होती है, संगठन मंत्री लालसिंह ने एक वृक्ष पेंशन के नाम को भविष्य की एक दूरगामी योजना बताया, वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ0 नवीन सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण जटराणा ,संगठन मंत्री लालसिंह, रमेश चंद शाक्य, ब्लाक संरक्षक संदीप कपिल, सतीश सैनी, प्रियंका चौहान, जयंती रावत, सुषमा थपलियाल, अजय सैनी, आलोक राज, लोकेश कुमार,स्वास्थ्य विभाग से दिनेश लखेड़ा व उनकी टीम, देवेंद्र सिंह चौहान, , विकास कुमार, विनीत कुमार आदि सदस्य शामिल हुए।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!