Latest Update

बिशंबर सहाय मेडिकल कॉलेज* में बीएएमएस के छात्र – छात्राओं ने *चिकित्सक दिवस* पर अपने *अध्यापकों* एवं *अस्पताल* के *डॉक्टरों* के साथ केक काटकर चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दी।

Getting your Trinity Audio player ready...

*बिशंबर सहाय मेडिकल कॉलेज* में बीएएमएस के छात्र – छात्राओं ने *चिकित्सक दिवस* पर अपने *अध्यापकों* एवं *अस्पताल* के *डॉक्टरों* के साथ केक काटकर चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर चंद्र भूषण शर्मा सचिव बीएसआई संस्थान ने कहा कि समाज में डॉक्टरों को भगवान का रूप माना गया है आज की आधुनिक युग में बीमारियां अधिक होती जा रही हैं और इन बीमारियों से बचाने के लिए मानव सभ्यता में एकमात्र डॉक्टर ही है जो हमें जीवन दान देता है।

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि भारत रतन डॉक्टर बिधन चंद्र रॉय के जन्मदिवस पर उन्हें सम्मान देने के लिए चिकित्सक दिवस मनाया जाता है हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए उनका संपूर्ण जीवन देश की सेवा में एवं मानव सेवा में समर्पित रहा।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि एक डॉक्टर ही है जिसे हम अपनी सब बीमारियों की जानकारियां देते हैं और उन्हें वह प्राप्त करके हमें उत्तम स्वास्थ्य लाभ देने में लग जाता है।

इस अवसर पर डॉ सर्वेश भटनागर ने कहा कि हमें प्रथम वर्ष से ही हमारे शिक्षक यह सिखाते हैं कि सर्व प्रथम मानव सेवा है आप अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा में लगाएं।

इस अवसर पर डॉक्टर जय लांबा, डॉक्टर प्रीति लांबा ,डॉक्टर गालिब, डॉक्टर श्रद्धा,डॉक्टर शाहबाज आलम एवं अंशु ,गरिमा, आस्था ,यीशु प्राची ,नाजिश ,प्रभात स्वार्थी ,काजल आदी छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!