Latest Update

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज फैसले को तुरंत वापस लिए जाने की मांग की है

Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की।केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ की योजना को भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज फैसले को तुरंत वापस लिए जाने की मांग की है।रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह को दिए गए ज्ञापन में श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती के लिए जो अग्निपथ योजना की प्रक्रिया आरंभ की गई है,वह युवाओं के भविष्य के लिए छलावा है।भारतीय सेना में युवकों की भर्ती के लिए काफी समय से पद रिक्त पड़े हुए हैं,जिसमें देश के युवाओं की सीधी भर्ती होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि आज देश में हर वर्ग के लोग इस योजना के खिलाफ हैं।श्रीमती रश्मि चौधरी ने ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से इस योजना के प्रारूप पर पुनर्विचार कर युवाओं को भारतीय सेना में सीधी भर्ती करने के लिए आदेशित कर इस योजना को निरस्त करने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों को भारतीय किसान यूनियन अंबावत के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र चौधरी,प्रदेश महासचिव योगेश चौधरी,जिलाध्यक्ष चौधरी सागर सिंह,चौधरी राजेश कुमार,वीना आनंद, चौ.कंवरपाल सिंह, यासमीन,पूजा,रविंद्र कुमार, जय हिंद आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!