Latest Update

आज बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, रुड़की के *डी फार्मा* के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का *विदाई समारोह* आयोजित किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

आज बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, रुड़की के *डी फार्मा* के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का *विदाई समारोह* आयोजित किया गया।समारोह में संस्थान के सचिव चन्द्र भूषण शर्मा जी ने कहा कि यह परंपरा पुराने समय से चली आ रही है जिसमें शिक्षा ग्रहण कर रहे अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को उनके प्रथम वर्ष के विद्यार्थी विदाई समारोह आयोजित कर उनको हर्षोल्लास के साथ कॉलेज से विदा करते हैं।इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा जी ने कहा कि विद्यार्थियों के विदाई समारोह के बाद विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होने लगता है और वह अपने पैरों पर खड़े होने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं मैं इस अवसर पर ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामना करता हूं।इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा जी ने कहा कि डी फार्मा करके छात्र-छात्राएं अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं वह बी फार्मा की डिग्री लेकर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया में अपना पंजीकरण कराकर अपना व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं।इस अवसर पर प्राध्यापक विवेक वियुद्ध जी ने कहा कि इतने सालों की कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद अब आपको विदा करने का समय आ गया है। अब आपको अपने अनुभव के अनुसार जीवन की कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन प्यारे छात्रों, जीवन में एक बात जरूर याद रखना कि किसी भी चुनौति से घबराना मत। आत्मविश्वास, साहस, धैर्य और कठिन परिश्रम करके उसका सामना करना और जीवन में हमेशा आगे बढ़ते जाना। तभी आप आने वाले समय में अपने आपको एक उज्जवल भविष्य प्रदान कर पाएंगे।इस अवसर पर एम० बी० ए ० विभाग अध्यक्ष श्री सुनील चौहान जी ने कहा कि स्कूल के सभी शिक्षक कल से आपकी अनुपस्थिति को जरूर महसूस करेंगे।

हर सुबह आपके मुस्कुराते हुए चेहरे को देखना, आपको पढ़ाना और आपकी हर समस्या को सुलझाना ये सारी यादें हमें सताती रहेंगी। आपके द्वारा प्राप्त की गयी सभी उपलब्धियों को यह स्कूल कभी नहीं भूलेगा।इस अवसर पर दिवाकर जैन जी ने कहा मेरी दिल से यही इच्छा है कि, आज विदा हो रहे सभी छात्र जीवन में बहुत आगे बढ़े और पूरे देश में स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेगी। हम सब भगवान से प्राथना करते है कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे।इस अवसर पर दिवाकर जैन, शाहजेब आलम, विवेक वियुद्ध, सुनील चौहान, प्रवीण कुमार, अबाद मोहम्मद, एम०एच० अंसारी, श्रीमती संजना शर्मा, कुमारी वंदना, सुनील कुमार, शाहीन कस्सार, हुमा, ज्यौति, आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे ।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!