Latest Update

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समर्पण-जन कल्याण संगठन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

रुडकी।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समर्पण-जन कल्याण संगठन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समर्पण संस्था द्वारा राज्य कर विभाग परिसर,यादवपुरी स्थित केशव पार्क एवं सलेमपुर शमशान घाट में विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक,फलदार एवं फूलों के पौधों का पौधारोपण किया गया।इस अवसर पर समर्पण जन कल्याण संगठन के साथ राज्य कर विभाग के अधिकारियों एवं उत्तराखंड वन विभाग के अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया।मेयर गौरव गोयल ने समर्पण संस्था द्वारा लगातार विगत अनेक वर्षों से पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने पर उनकी सराहना करते हुए कहा कि कि इस संस्था के लोग ही असली पर्यावरण हीरो हैं

,जो आज के दिन ही नहीं,बल्कि अन्य अवसरों पर भी पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण तथा अन्य जन-हितार्थ कार्य करते रहते हैं।उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में पर्यावरण को सुरक्षित रखने की हम सबकी जिम्मेदारी है।सरकारी अथवा गैर सरकारी स्तर पर इस कार्य को हमें आगे बढ़ाना है,तभी पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ हो पाएगा। पार्षद धर्मवीर पिंकी व राकेश गर्ग भी उपस्थित रहे।राज्य कर विभाग के उपायुक्त अभय कुमार पांडे,सहायक आयुक्त राजेश कुमार सिंह एवं मानवेंद्र सिंह ने भी पौधारोपण किया।वन विभाग की ओर से वन दरोगा पंकज शर्मा,अमन सिंह सैनी,राजेश चौहान, रविंदर कुमार,अमित त्यागी, सोमनाथ व नरेंद्र आदि के साथ वन रक्षकों ने भी पौधारोपण में पूर्ण सहयोग दिया।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता,भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू,अजय प्रधान के अलावा आर्य समाज रुड़की के अध्यक्ष डॉ.दिनेन्द्र सिंह एवं ज्ञान सिंह आदि ने भी भी वृक्षारोपण कर इसे बचाने की शपथ ली।इस अवसर पर समर्पण संस्था के पर्यावरण प्रभारी संदीप यादव,विकास त्यागी,संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने आशा व्यक्त की कि नगर की जनता अधिक से अधिक पौधारोपण करेगी और रोपे हुए पौधों को मजबूत वृक्ष बनने तक उनका संरक्षण भी करेगी। इस मौके पर मास्टर कृष्णा यादव,वेदांश त्यागी,दक्षिता त्यागी,आरव सैनी,मानस भारद्वाज व विराट चंदेल आदि बच्चों ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण के लिए अपनी सजगता दिखायी।इस अवसर पर सतीश शर्मा,परमिंदर,पंकज नंदा,पूजा नंदा,कविश मित्तल,संदीप गोयल,हर्षित कुमार,संजीव सैनी,प्रदीप गोयल,अंकुर त्यागी,आशीष अग्रवाल,मोहम्मद असद, श्रवण सैनी,सौरभ अग्रवाल, नवीन त्यागी,परमजीत राठौर,अन्नू,शिल्पी,गुलफाम एवं सुमित कुमार भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!