रुड़की।अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम स्थित केदार वाटिका में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया गया।मेयर गौरव गोयल ने केदार वाटिका में कई पौधे लगाए तथा पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुभकामना देते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने तथा प्रदूषण मुक्त रखने हेतु वृक्षारोपण करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि वृक्षों के बढ़ने तथा इनकी सुरक्षा के लिए समय-समय पर इनकी देखभाल भी जरूरी है।नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला ने पर्यावरण दिवस पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर बल दिया तथा कहा कि वृक्ष ही जीवन है और वातावरण को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक घर में एक वृक्ष लगाना चाहिए।सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने भी सही समय पर पौधों की देखभाल तथा पौधे लगाने की आवश्यकता बताइ।इस अवसर पर पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा,वीरेंद्र गुप्ता,रमेश चंद्र जोशी,मनोज कुमार,मृदुल कुमार सफाई निरीक्षक व निगम के कर्मचारी गण आदि मौजूद प्रमुख रूप से रहे।