सोलानी पार्क के पास नहर में आत्महत्या करने के इरादे से आए युवक एवं युवती को जल पुलिस के जवानों ने सहकुशल बाहर निकाला, घटना आज दोपहर 3:00 बजे की है जब एक युवती और एक युवक ने आत्महत्या के इरादे से नहर में छलांग लगा दी जल पुलिस के जवान श्री घनश्याम जी एवं विकास जी द्वारा युवक-युवती को सकुशल बाहर निकाल लिया गया सभी ने जल पुलिस की इस कार्य की सराहना की।