Latest Update

गैर कश्मीरियों को निशाना बनाना ठीक नहीं , सौरभ भूषण।

Getting your Trinity Audio player ready...

उच्च शिक्षा शिक्षण संस्थान समिति, उत्तराखंड की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार शर्मा जी के शिक्षण संस्थान लंढोरा में संपन्न हुई। बैठक का संचालन समिति के प्रदेश सचिव सौरभ भूषण शर्मा जी ने किया।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार शर्मा जी ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर जो महाविद्यालयों की मान्यता संबंधी प्रकरण रुके हुए हैं उसके लिए समिति का एक प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव महोदय से मिलकर उपरोक्त प्रकरण पर महाविद्यालयों का रुक उनके सामने प्रस्तुत करेगा और बहुत जल्द इस समस्या से महाविद्यालय को निजात मिल पाएगी।बैठक में प्रदेश सचिव सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बहुत जल्द दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है जिसके लिए विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित महाविद्यालय भी अपना सहयोग उपरोक्त समारोह में प्रदान करेंगे बैठक में समारोह को भव्य रूप देने के लिए कई शिक्षण संस्थानों के चेयरमैन को जिम्मेदारियां दी गई जिससे श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह अभी तक संपन्न हुए दीक्षांत समारोह से अलग एवं भव्य रुप ले सके उसके लिए कार्य किया जा रहा है।बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा जी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में अधिकांश महाविद्यालय प्रतिभा करेंगे दीक्षांत समारोह देहरादून में आयोजित किया जा रहा है यह भी गर्व का विषय है।समिति के प्रदेश सचिव जयंत चौहान जी ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति अभी तक प्रदान नहीं हुई है उसके लिए भी समिति प्रयास रहेगी कि समाज कल्याण विभाग में प्रतिनिधिमंडल जाएगा और छात्रवृत्ति प्रकरण को हल कराएगा।समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष छबील सिंह ने कहा कि अब यह समय है कि जब महाविद्यालय को सबको संगठित होकर समिति के अंतर्गत अपने महाविद्यालय को हित सुरक्षित करने चाहिए संगठित होकर आप एक उत्तम एवं सुंदर समाज का गठन कर पाएंगे।

समिति के सदस्य दीपक सालार एवं राघवेंद्र चौहान जी ने कहा कि महाविद्यालय के स्तर पर छात्र छात्राओं को उनकी अंक तालिका प्राप्त होने में काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है उसके लिए भी समिति का एक प्रतिनिधि मंडल विश्वविद्यालय में जाकर कुलपति महोदय एवं कुलसचिव महोदय से इस प्रकरण पर वार्ता करेगा।बैठक के समापन से पहले कश्मीर में हुए आतंकवादी घटना जिसमें बैंक मैनेजर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई उसके लिए सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने 1 मिनट का मौन रखा और भारत सरकार से यह मांग की के कश्मीर में अन्य प्रदेशों से रहने जा रहे प्रदेशवासियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और आतंकवाद का जवाब मुंह तोड़ दिया जाए। आतंकवादी अब गैर कश्मीरियों को अपना निशाना बना रहे हैं और जम्मू कश्मीर का फिर से माहौल खराब करना चाह रहे हैं आतंकवादियों कि ऐसी घटनाओं से भारत का कोई भी नागरिक डरने वाला नहीं है आतंकवादी बौखला गए हैं कि कश्मीर में अमन चैन कैसे हो रहा हे।

बैठक में निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे:-

राम कुमार शर्मा चमन लाल महाविद्यालय, सौरभ भूषण शर्मा बिशंबर सहाय महाविद्यालय, दीपक वर्मा सिटी डिग्री कॉलेज, छबील सिंह रुड़की बिजनेस स्कूल,दीपक साला विद्या विकासिनी डिग्री कॉलेज, राघवेंद्र चौहान राजकमल कॉलेज, जयन्त चौहान एमएसडी कॉलेज ,पारस कौशिक हिमगिरी कॉलेज

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!