Latest Update

ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की टक्कर से एक आठ माह और 12 साल के बच्चे की मौत

Getting your Trinity Audio player ready...

ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की टक्कर से एक आठ माह और 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं कार सवार दंपती समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार आठ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया।पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया है।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरी ख्वाजगीपुर निवासी रतिराम, सावन, कृष्णपाल, पीरु, प्रिंस, अमर सिंह, अर्पित, राजेंद्र और भूपेंद्र रविवार सुबह करीब चार बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सब्जियां लेकर रामपुर चुंगी स्थित मंडी में बेचने आ रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली हरिद्वार हाईवे पर रजवाड़ा फार्म हाउस के पास पहुंची तो पीछे से आ रही एक कार ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में ट्रॉली में बैठे सावन (12) और लक्सर के महाराजपुर निवासी दीपक के आठ माह के बेटे दक्ष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दीपक और उनकी पत्नी पूजा समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे आठ लोग भी घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आननफानन रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने दंपती की गंभीर हालत देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कार को ओवरटेक करते समय हादसा हुआ है। हादसे में आठ माह और 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। आठ लोग घायल हो गए हैं। दंपती की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। तहरीर आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।हाईवे पर वाहनों की लगी लंबी लाइनसुबह के समय भीषण हादसा होने के बाद हरिद्वार हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को किनारे करवाकर यातायात शुरू कराया। वहीं, हादसे की सूचना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। आननफानन दोनों के परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!