Latest Update

मूसेवाला की हत्या के मामले में एसएसपी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गैंगवॉर के चलते पंजाबी सिंगर की हत्या हुई है.

Getting your Trinity Audio player ready...

मूसेवाला की हत्या के पीछे आखिर कौन है इस संबंध में मानसा के SSP गौरव तूरा ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.SSP ने बताया कि 3 गाड़ियों ने मूसेवाला की थार को आकर रोका थी. जिन गाड़ियों ने मूसेवाला की गाड़ी को घेरा उसमें एक ऑल्टो, बुलैरो और स्कॉर्पियो बताई जा रही है.पुलिस ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई और लकी पटियाल की गैंगवार के चलते मूसेवाला की हत्या हुई है. लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बरार ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. गोल्डी बरार कनाडा से ही गैंग को ऑपरेट करता है.2021 में विक्की मिददुखेड़ा की हत्या कर दी गयी. इस हत्याकांड में शामिल तीन बदमाशों को हाल ही मे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा था. गिरफ्तार बदमाशो के नाम शार्प शूटर सज्जन सिंह उर्फ भोलू, अनिल कुमार उर्फ लट्ठ और अजय कुमार उर्फ सन्नी कौशल शामिल थे, जिन्हें पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल से रिमांड पर लिया था.तीनो बदमाशो ने पूछताछ में एक नामी सिंगर के मैनेजर के उस हत्याकांड मे शामिल होने की बात बताई थी. सूत्रों के मुताबिक वो पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला ही था. पुलिस को शक विककी मुद्दुखेरा गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का करीबी था, और उसकी मौत का बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गुर्गों से सिद्धू मुसेवाला की हत्या कराई हो सकती है. कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा ऑपरेट करता है.

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!