जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की द्वारा विवाह योग्य ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन ऑनलाईन माध्यम से किया गया। जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के साथ साथ अन्य प्रदेश से भी युवक युवतियों के बॉयोडाटा प्राप्त हुए।
संस्था के सरंक्षक ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा हैं। इसमे सभी प्राप्त बॉयोडाटा की सूची तैयार कर सबको उपलब्ध कराई गई हैं। संस्था के महामंत्री सौरभ कौशिक ने सभी को शुभकामनाएं दी और आशा की इस माध्यम से अधिक से अधिक रिश्ते तय हो पाएंगे। कार्यक्रम संयोजक मनीष कौशिक और सह-संयोजक सुमित भारद्वाज ने बताया कि सम्मेलन में लगभग 150 से अधिक बॉयोडाटा प्राप्त हुए हैं और उन सबको सूचीबद्ध करके सभी को उपलब्ध कराए हैं जिससे सभी ब्राह्मण परिवार अपने पुत्र पुत्रियों के लिए उपयुक्त रिश्ते ढूंढ कर विवाह तय कर सके। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रामदेव शर्मा, ललित शर्मा, सतीश शर्मा, सचिन पंडित, संजय शर्मा, राजीव शर्मा दीपक शुक्ला, राधेश्याम, विनोद शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश शर्मा आदि सहित भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।