आज आवास विकास युवा समिति रुड़की द्वारा आवास विकास कॉलोनी रुड़की में भागवत का आयोजन किया गया जिसमें मुझे मुख्य अतिथि के तौर पर रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ महाराज सुधीर भारद्वाज भारद्वाज जी के द्वारा सभी भक्तों को भागवत का अमृत पान कराया गया समिति के सदस्य मनोज जी राहुल शर्मा जी जबर सिंह जी पार्षद राकेश गर्ग जी अमित कौशिक जी परमिंदर सैनी जी अन्य भक्त भागवत में मौजूद रहे।