Getting your Trinity Audio player ready...
|
स्पर्श गंगा टीम ने साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने रुड़की गंगा घाट पर चलाया सफाई आभियान। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने गंगा नदी के आस पास से कूड़ा करकट एकत्रित कर मौके पर ही इसका निस्तारण किया। टीम सदस्यों ने गंगा तटों पर मौजूद तीर्थ यात्रियों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से गंगा में साबुन से नहाने और नहीं कपड़े धोना का आग्रह किया। टीम संयोजक प्रतिभा चौहान ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर प्रतिभा चौहान,हेमा बिष्ट,सुनीता गोस्वामी,शोम्पा सम्पत,किरण सिंह,माया नेगी,अनन्या,पुष्पा बड़ाकोटी आदि लोग उपस्थित रहे।