Latest Update

धर्म जागरण समन्वय ने की सर्व समाज की बैठक

श्री गार्डन आदर्श नगर में धर्म जागरण समन्वय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सर्व समाज की एक बैठक का आयोजन किया जिसमें की विभिन्न बिरादरी ओं से उनके प्रतिष्ठित लोगों को बुलाया गया जिनमें ब्राह्मण ,पाल ,प्रजापति ,गोस्वामी, जाट, गुज्जर ,सैनी ,धीमान ,नाई, त्यागी, धोबी ,घुमंतू, वर्मा ,पंजाबी ,वैश्य आदि बिरादरी ओं के लोगों ने इस बैठक में भाग लिया बैठक में सभी बिरादरी के लोगों ने अपने समाज में किए जा रहे कार्य और सर्व समाज को एकत्रित करने के बारे में कहा इसमें घुमंतू बिरादरी ने कहा की और प्रदेशों में उनकी बिरादरी के लोगों को रहने के लिए स्थान दिया गया है

जबकि उत्तराखंड में इस तरह का कोई भी प्रावधान आज तक नहीं किया गया है वह जिस समाज से आते हैं वह ना तो भीख मांगते हैं और ना ही किसी गलत कार्य में लिप्त रहते हैं बल्कि मेहनत करके जो प्राप्त होता है उसी से अपना निर्वहन करते हैं अंत में विभाग संयोजक पदम जी ने कहा की हमें सब बिरादरी यों को मिलकर एक समरसता एकजुटता के साथ हिंदू धर्म को आगे बढ़ाना है

संजय धीमान

नगर प्रचार प्रमुख

,7017355455

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज