Latest Update

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रदेश समन्वयक मोहर सिंह मीणा के निर्देशन में सात दिवसीय ई0टी0आई0 प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

(रविवार) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजित इम्पैनल्ड ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट(ई0टी0आई0)सात दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से आये *राष्ट्रीय सेवा योजना* के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रदेश समन्वयक मोहर सिंह मीणा के निर्देशन में सात दिवसीय ई0टी0आई0 प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री जी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ तथा समापन भी कुलपति के आशीष उद्बोधन से हुआ।रीजनल निदेशक डॉ0 अशोक श्रोती के मार्गदर्शन से प्रशिक्षण में समस्त कार्यक्रम अधिकारी लाभान्वित हुए। प्रशिक्षण में डॉ0विनय कुमार, डॉ0सुनील कुमार,डॉ0आर0सी0 दुबे,डॉ0डी0शास्त्री,डॉ0दीप्ति कुमारी,डॉ0 धर्मेंद्र,डॉ0एम0अग्रवाल,डॉ0 एस0पी0सिंह, डॉ0ब्रह्मदेव विद्यालंकार,प्रो0पंकज मदान इत्यादि ने प्रत्येक दिवस में समय समय पर प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 भारत वेदालंकार,डॉ0विवेक आर्य,डॉ0 रोहित भारद्वाज,डॉ0 संगीत मैदान,नरेश कुमार भट्ट,दिलवर कोटवाल, गोपालदत्त भट्ट,केसरी प्रसाद तिवारी,दीपक नेगी,गीताराम पूरी,शशि प्रसाद पुरोहित,विनोद कुमार कनेरिया,विनोद कुमार भारद्वाज,विप्लव कुमार,विवेक कुकरेती,वीरबल राणा,धनमोहन राणा,हरीश कलौनी,जयवीर सिंह,कैलाशमणि,कन्हैयालाल नौटियाल, कवींद्र कुंवर,कुलदीप पंवार,नरेंद्र गोस्वामी,राधेश्याम,संजय कुमार,सोहन सिंह,सुभाष नौनी,वीरेंद्र पंवार,अनीता नेगी,भारती नौटियाल, भुवन शंकर पांडेय,ममता चतुर्वेदी, प्रतिभा आर्य,शकीला बानो,विक्रम सिंह,दीपक कुमार,गणेश दत्त कुनियाल, गार्गी लोहानी,ईश्वरदत्त भट्ट,जगमोहन कैंतुरा,जयकृत रावत,मनवर सिंह,संजय कुमार इत्यादि ई0टी0आई0 प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज