हरिद्वार पुलिस के द्वारा चार धाम यात्रा को सफल बनाने व चार धाम यात्रियों को यात्रा में सुविधा हेतु की गई नयी पहल
आज दिनांक 14-5-24को पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय व पुलिस उपाधिक्षक यातायात के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सीपीयू के मार्गदर्शन में चार धाम यात्रा यातायात प्लान के अन्तर्गत में जनपद हरिद्वार मैं सुगम यात्रा हेतु स्कैन क्यू आर कोड युक्त बैनर सी पी यू टीम रुड़की हरिद्वार के द्वारा अब्दुल कलाम चौक रुड़की मंगलौर नारसन बॉडर नगला इमारती हाईवे अंडर पास भगवानपुर टोल बहादराबाद टोल प्लाजा रुड़की बस स्टैंड पर लगाया गया
क्यू आर कोड स्कैन लगाने से चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की यात्रा में सुविधा प्रदान करेगा कोड स्कैन करने से यात्रियों को हरिद्वार में पार्किंग , रूट डायवर्जन, खोया पाया केंद्र से संपर्क , पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म , ज़िला दूरभाषसंपर्क सूची उपलब्ध हो जाएगी जिसके माध्यम यात्रियों को चार धाम यात्रा में सुविधा होगी ।