Latest Update

आज दिनांक 30-03-2024 को श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इण्टर कालेज रूड़की छावनी में किए गए गृह परिणाम घोषित।

Getting your Trinity Audio player ready...

आज दिनांक 30-03-2024 को श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इण्टर कालेज रूड़की छावनी में श्रीमती अनु शर्मा प्रवक्ता गृह विज्ञान के द्वारा स्कूल में वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। श्रीमती अनु शर्मा के द्वारा आज के कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति एवं अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी द्वारा कक्षा के टॉपर बच्चों केसा

थ ही स्कूल टॉप करने वाले बच्चों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने बच्चों की उपलब्धि पर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही स्कूल प्रबंधन की भी प्रशंसा की।

शैक्षिक सत्र 2023-2024 में विद्यालय में सभी वर्गों में तथा सभी गतिविधियों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी पिंकी को अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी के द्वारा सर्वोच्च पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राइमरी वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्रा कुमारी श्रेया एवं जूनियर वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्रा कुमारी मनतषा तथा सीनियर वर्ग में सर्वोच्च स्थान स्थान प्राप्त छात्रा कुमारी फराह टॉपर आकर विद्यालय के साथ साथ ही अपने परिजनों का भी नाम ऊंचा किया इन सभी छात्राओं को विधालय के अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी के द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया तथा अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी ने छात्र और छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्य छात्र और छात्राओं को भी इसी प्रकार वर्ष भर कठिन परिश्रम कर भविष्य में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए तथा अपने कैरियर के प्रति सजग रहने का आहवान किया । कार्यक्रम में पहुंचे सभी बच्चों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए जिन्हें पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नही रहा। वहीं अभिभावकों की आंखों में भी आंसू आ गए और उन्होंने अपने बच्चों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।
वही स्कूल के सदस्य श्री सुरेश कुमार अग्रवाल जी ने टॉपर बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी और उनसे अगले वर्ष भी इससे ज्यादा मेहनत कर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी ने कहा कि उनके स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ- साथ संस्कार भी दिए जाते है। ताकि बच्चे आगे बढ़ सके। प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी ने कहा कि कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं से अन्य छात्र -छात्राएं भी प्रेरणा लेकर भविष्य में अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। तथा कार्यक्रम के अंत में उनके द्वारा 01 अप्रैल से नया सत्र 2024-2025 प्रारम्भ करने की घोषणा की।
स्कूल के टॉपर बच्चों में कक्षा नर्सरी एलकेजी यूकेजी में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र और छात्राओं को श्री जयचंद गोयल जी ने तथा कक्षा 01 कक्षा 02 कक्षा 03 में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र और छात्राओं को श्री अशोक कुमार गुप्ता जी तथा कक्षा 04 और कक्षा 05 में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र और छात्राओं को श्री राजेश वर्मा जी तथा कक्षा 06 कक्षा 07 और कक्षा 08 में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को श्री सुरेश कुमार अग्रवाल जी तथा कक्षा 09 में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र और छात्राओं को प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी तथा कक्षा 11 में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री ललित मोहन अग्रवाल जी द्वारा शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर अध्यापिकाएं श्रीमती अनु शर्मा श्रीमती निधि शर्मा श्रीमती नीरजा सखूजा श्रीमती अनिता रस्तोगी श्रीमती बबीता त्यागी श्रीमती रश्मि गुप्ता श्रीमती रूचि गर्ग श्रीमती शिवानी श्रीमती आकांक्षा भाटिया श्रीमती नेहा त्यागी श्रीमती मनीषा गुप्ता कुमारी पायल गोयल कुमारी प्रिया पासी कुमारी रिचा राज तथा श्रीमती वंदना शर्मा श्रीमती प्रिया अग्रवाल श्रीमती श्रद्धा शर्मा श्रीमती नीलम रावत श्रीमती रितु यादव श्रीमती पारुल पाल कुमारी स्मिता चंद श्रीमती पूर्णिमा श्रीमती मीनाक्षी श्रीमती अरुणा शर्मा श्रीमती सुष्मिता राय श्रीमती प्रियंका एवं शिक्षण स्टाफ विद्यालय में उपस्थित थे
प्रधानाचार्या
श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रूड़की छावनी

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!