Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तराखंड रॉयल्स रग्बी की टीम ने छततीसगढ़ बुल्स को 57 -5 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
भुनेश्वर कीत यूनिवर्सिटी में चल रहे नेशनल रग्बी 15s चैंपियनशिप डिवीजन 3 में उत्तराखंड की टीम ने छत्तीसगढ़ को 57 -5 से हारकर तीसरा स्थान प्राप्त किया
उत्तराखंड रग्बी टीम के फिटनेस ट्रेनर ने बताया की उत्तराखंड रग्बी टीम के दोनों कोच आयुष सैनी और पुलकित तोमर भी टीम में खेल रहे थे सभी खिलाडियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया उत्तराखंड रॉयल्स की टीम से खेल रहे खिलाड़ी आयुष सैनी , बॉबी सिंह , पुलकित, साहिल नेगी, अनुज रावण , सागर पाल , अभय होरो, अमन, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, शानू सैनी , रितिक गुज्जर, विजय, डेविड मुंडा, रोबेट हॉरो, राहिल, योगेश , अभिषेक कुमार, रोहित, कारण सिंह , साहिल हीरो, अनुज कुमार , अभिषेक टूटी और टीम के मैनेजर मुकुट जी को उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यकांत सैनी जी ने टीम को शुभकामनाएं दी