Latest Update

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा आयोजित नहर किनारे शहीदों की याद में दीपदान व बच्चों को मिष्ठान वितरण कार्यक्रम

Getting your Trinity Audio player ready...

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम रुड़की द्वारा आयोजित नहर किनारे शहीदों की याद में दीपदान वह बच्चों को मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम रखा गया, इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सावित्री मंगला ने कहा कि हमें संवाद विचार और तत्वों के माध्यम से देश को प्रगति के मार्ग पर बढ़ाना चाहिए सेवा भारती की जिला महामंत्री पूजा नंदा ने सभी महिलाओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना नाम ऊंचा कर रही हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चौमुखी विकास कर रहा है, हमारा देश भारत अपनी आजादी की 77वी वर्षगांठ बना रहा है, पार्षद हेमा भिस्ट ने कहा कि स्वतंत्र दिवस हमारे लिए सिर्फ एक तिथि नहीं है बल्कि यह एक महत्वपूर्ण संकेत है कि हम अपने देश की अखंडता स्वतंत्रता और समृद्धि की दिशा में कैसे अग्रसर हो सकते हैं, आशा धस्माना ने कहा कि इस दिन को याद करके हम हमारे पूर्वजों के संघर्षों और बलिदानों का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने हमें स्वतंत्र और सूचित भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया, संतोष अरोड़ा ने कहा कि आज हमें यह समझना आवश्यक है कि स्वतंत्रता शिव राजनीतिक अराजकता से नहीं बल्कि मानसिकता में भी होनी चाहिए, इस अवसर पर सभी ने दीप जलाकर शहीदों को याद किया एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया ,इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में सावित्री मंगला ,पूजा नंदा, रश्मि चौधरी, आशा धस्माना, दमयंती नेगी, संतोष अरोड़ा ,चंद्रकांता भास्कर आदि काफी संख्या में महिलाएं व भाजपा पदाधिकारी गण उपस्थित रहे

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!