Latest Update

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेशपुर में किया गया ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेशपुर में किया गया, इस अवसर पर विद्यालय परिसर में संस्था के प्रबंधन समिति द्वारा ध्वजारोहण किया गया , विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर बालिकाओं ने देशभक्ति के सुंदर गीतों पर नृत्य किया व कविता पाठ भी किया, इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि यह स्वतंत्रता हमारे वीर शहीदो द्वारा कुर्बानियां देकर प्राप्त हुई है, इसलिए आज के दिन हमें उन सबको याद करना चाहिए विद्यालय के प्रबंधक सुंदर लाल प्रजापति ने कहा कि हमें आज के दिन सभी को एकता का पाठ पढ़ाना चाहिए और और हमें यह बात रखनी चाहिए हमारे स्वतंत्रता की कीमत क्या है प्रबंध समिति के सदस्य व संरक्षक सत्येंद्र तोमर ने कहा कि हमें एक नई दिशा में बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध और अनुशासित रहने का संकल्प लेना चाहिए प्रबंध समिति के सदस्य ईश्वर दयाल कंसल ने सभी बालिकाओं को अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए बताया इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा की अध्यक्षा व समाज सेविका पूजा नंदा ने कहा कि हमें महिलाओं के समाज में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाने चाहिए और उन्हें समाज में सही स्थान दिलाने के लिए कदम उठाने का संकल्प लेना चाहिए इस अवसर विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यालय आये सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया और विद्यालय की छात्राओं को शुभकामनाएं दी, अंत में सभी छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया कार्यक्रम में भाग लेने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, सुंदरलाल प्रजापति, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, पूजा नंदा, एन सिंह प्रजापति, ईश्वर दयाल कंसल, सत्येंद्र तोमर, तथा शिक्षिकाएं और सैकड़ो की संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!